उदयपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News). रंगों, पत्तों और फूलों की खुशबू से महकते बड़ंगा स्थित आर्ट जंक्शन रेजीडेंसी में Saturday को लिथुआनिया की प्रसिद्ध कलाकार ज़िद्रिजा जानुशाइते द्वारा आयोजित अनोखी कला कार्यशाला “टचिंग द फ्लावर” में रचनात्मकता का रंग बिखर उठा. यह प्रेरणादायी सत्र न केवल कला-प्रेमियों बल्कि गाँव के बच्चों और शहर से आए प्रतिभागियों के लिए भी कल्पना और प्रकृति के संग संवाद का अद्भुत अवसर बना.
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने मोनोटाइप प्रिंटिंग तकनीक का अनुभव किया, जिसमें पत्तों, फूलों, रंगों और रेखाओं का सुंदर मेल दिखाई दिया. हर एक प्रिंट अपनी तरह का अद्वितीय और विशिष्ट था – सचमुच “एक स्पर्श की कला”. प्रतिभागियों ने फूलों और फूलदानों से प्रेरित कोलाज व प्रिंट तैयार किए और रंगों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को नए रूप में अभिव्यक्त किया.
हर प्रिंट अपनी कहानी खुद कहता है
कार्यशाला की विशेषता यह रही कि सभी कला-सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई, जिससे प्रतिभागी पूरी तरह अपनी कल्पना और रचनात्मकता में डूब सके. वातावरण में फैली रंगों और फूलों की महक ने हर कलाकार के भीतर नई ऊर्जा और प्रेरणा भर दी.
कलाकार ज़िद्रिजा जानुशाइते ने कहा, “यह वास्तव में स्पर्श की कला है, जहाँ हर प्रिंट अपनी एक अलग कहानी कहता है.”
sunday को होगा दूसरा सत्र
आर्ट जंक्शन के निदेशक चिमन डांगी ने बताया कि कार्यशाला को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए sunday को भी एक और सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे.
यह आयोजन लिथुआनियन कल्चरल काउंसिल (Lietuvos Kultūros Taryba) और आर्ट जंक्शन रेजीडेंसी के सहयोग से सम्पन्न हुआ. सत्र के अंत में सभी प्रतिभागी अपनी बनाई हुई रंगीन, प्रकृति-प्रेरित कलाकृतियाँ अपने साथ लेकर गए, जो इस दिन की सुंदर याद बन गईं.
संपर्क: चिमन डांगी – 9829364499
You may also like
मेष राशिफल 28 सितंबर 2025: नवरात्रि के सातवें दिन मेष वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, लेकिन संतान से आएगी ये टेंशन!
बचत उत्सव को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी में व्यापारियों से किया संवाद
संघ की प्रार्थना में मंत्र का सामर्थ्य : डॉ. मोहन भागवत
आज नवरात्रि के सातवें दिन वृषभ राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या कहते हैं सितारे!
WATCH: 'नो हैंडशेक' विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने तोड़ी चुपी, बोले- पहले भी हालात खराब रहे हैं, लेकिन..