उदयपुर (Udaipur Kiran News). उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक मार्बल कारोबारी ने अपनी फैक्ट्री में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मिले सुसाइड नोट में उन्होंने कई लोगों पर अधिक ब्याज व दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि “बहुत कोशिशों के बाद भी नाकामयाब रहा. सभी से माफी चाहता हूं.”
सुसाइड नोट में मृतक ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि अमरजीत सिंह कंडा, अमन कंडा, जतिन कंडा, सनत सिकलीकर और टीटू सरदार ने मूल राशि से भी अधिक ब्याज वसूल किया और अभी भी उनसे उधार की वसूली की जा रही है. नोट में आरोप है कि इन्हीं लोगों की वसूली की दरें 7.50 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक थीं और देर होने पर पेनल्टी दरें “अनाप-शनाप” लगाया जाता था.
नोट में आगे लिखा है कि परिवार, मित्रों और परिचितों से पैसा उधार लेकर भी वह देनदारी नहीं चुका पाए और पिछले पांच साल से कर्ज के बोझ में डूबते रहे. उन्होंने कहा — “अब स्थितियां बहुत ही विकट हो चुकी हैं. अब मुझसे मैनेज नहीं हो रहा.” सुसाइड नोट में यह भी कड़ा भाव था कि चाहकर भी वे स्थिति का सामना नहीं कर पाए और अंत में यह कदम उठाना पड़ा.
सुखेर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को अग्रिम सूचना मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं तथा नोट में बताए गए आरोपों की सत्यता एवं परिस्थितियों की गहन पड़ताल कर रही है.
परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के साथ-साथ सुसाइड नोट के आधार पर संभावित अन्य साक्ष्यों की तलाश शुरू कर दी है. जांच की प्रगति पर आगे की जानकारी दी जाएगी.
You may also like
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देखेंगे छत्तीसगढ़ की झांकी
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला