रांची, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित Chief Minister आवासीय कार्यालय में लातेहार जिला में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन देखा. मौके पर Chief Minister हेमन्त सोरेन के समक्ष अधिकारियों ने टाइगर सफारी प्रोजेक्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी रखी. Chief Minister को अधिकारियों ने अवगत कराया कि यह प्रोजेक्ट Jharkhand का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट होगा. लातेहार जिला के पुटूवागढ़ क्षेत्र में इसका निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जो पलामू टाइगर रिजर्व से बाहर का क्षेत्र है. इस निमित्त विभाग की ओर से भूमि चिन्हित कर ली गई है. टाइगर सफारी प्रोजेक्ट बेतला नेशनल पार्क के नजदीक क्षेत्र में बनाए जाने की योजना है. टाइगर सफारी प्रोजेक्ट बनने से डाल्टनगंज, बरवाडीह, मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को आजीविका का बेहतर साधन मिलेगा.
Chief Minister के समक्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट के बनने से पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) क्षेत्र के इको टूरिज्म सर्किट, जो नेतरहाट-बेतला-केचकी से लेकर मंडल डैम तक विस्तारित है, इसके विकास में यह प्रोजेक्ट एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी.
Chief Minister हेमन्त सोरेन को अधिकारियों ने अवगत कराया कि टाइगर सफारी परियोजना की स्थापना निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन करते हुए की जायेगी. टाइगर सफारी बनने से इस क्षेत्र के समुचित विकास की पूरी संभावना है. इस योजना के विस्तार से टूरिज्म क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बाघों और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का एक आकर्षक और नया मौका होगा. यह Jharkhand का पहला टाइगर सफारी होगा, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है. इस अवसर पर Chief Minister हेमन्त सोरेन ने टाइगर सफारी प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए.
मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाइल्डलाइफ परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक पलामू टाइगर रिजर्व प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित अन्य मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Government Jobs: हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 101 पदों पर निकली भर्ती, इनके पास है आवेदन करने का मौका
जीएसटी सुधारों के कारण इस वर्ष खपत में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने का अनुमान : केंद्र
मीका सिंह की दिवाली पार्टी में सितारों की धूमधाम
दिवाली पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ट्विनिंग लुक
Rajasthan: महिला से अफेयर के चक्कर में चली गई जान, जन्मदिन के बहाने इस तरह से बनाया शिकार, खेत में मिला...