जम्मू, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल तथा स्कूल ऑफ बिजनेस) ने संयुक्त रूप से कैंपस से कॉर्पोरेट तक: भविष्य के प्रबंधकों को तैयार करना शीर्षक से एक कार्यशाला का शुभारंभ किया. यह कार्यशाला पीएम-यूएसएचए योजना के तहत आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. कार्यशाला के उद्घाटन दिवस में दो मुख्य इंटरैक्टिव सत्र प्रभावशाली संचार और पहली छाप बनाने की कला आयोजित किए गए. इन सत्रों का संचालन एन्हांसिटी की संस्थापक और प्रमाणित सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर शिखा बिंद्रा ने किया. उन्होंने छात्रों को संचार के एबीसी (एक्युरेसी, ब्रीविटी और क्लैरिटी), बॉडी लैंग्वेज के महत्व और व्यक्तित्व निर्माण में परिधान की भूमिका पर विस्तार से बताया.
स्कूल ऑफ बिजनेस की प्रमुख और कार्यशाला की संयोजक डॉ. आरती मैनी ने कहा कि इस तरह की पहल छात्रों को उद्योग की समकालीन अपेक्षाओं से जोड़ने और उन्हें बेहतर रूप से तैयार करने में मदद करती है. कार्यशाला की समन्वयक डॉ. राशि तगर ने ज्ञानवर्धक सत्रों के लिए शिखा बिंद्रा का आभार जताते हुए माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार को निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया. भाग लेने वाले छात्रों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है और वे अब कॉर्पोरेट दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए अधिक तैयार महसूस कर रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like

छठ बाद शुरू हुई बिहार चुनाव की हुंकार, अमित शाह-योगी और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव करेंगे एक दूसरे पर 'सीधा वार'

PMˈ मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इनˈ 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है﹒

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3ˈ महीने में 200 लोगों ने बनाया संबंध, जवान दिखाने के लिए लगाए इंजेक्शन, अश्लील तस्वीरों से शुरू हुआ…﹒

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒




