नई दिल्ली, 16 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संस्कृति पर विचारों और भाषणों का संकलन ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ अब पुस्तक रूप में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समवेत सभागार में शुक्रवार (18 अप्रैल) को शाम 05 बजे किया जाएगा.
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज पुस्तक का औपचारिक विमोचन करेंगे. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न अवसरों पर दिए गए भाषणों का संकलन है. इसमें भारतीय संस्कृति, परंपराओं, आध्यात्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख है. पुस्तक की प्रस्तावना राम बहादुर राय ने लिखी है और संकलन डॉ. प्रभात ओझा ने किया है. प्रभात प्रकाशन ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है.
————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
Rajasthan weather update: 7 जिलों में तेज गर्मी पड़ने का जारी हुआ येलो अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच इन राशियों को हो सकता है कोई बडा नुकसान या बीमारी, इस उपाय से कर सकते हैं बचाव
राजस्थान में भीषण गर्मी ने मचाया तांडव! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट
मधुमेह के लक्षण: जानें कब हो सकती है गंभीर समस्या
गर्मी में काले आम का अनोखा स्वाद: जानें इसके बारे में