पटना, 19 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार यात्रा से 5 दिन पहले चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) में बिहार के
मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए केन्द्र सरकार से 2102.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को पहली किस्त के रूप में जारी करने की मंजूरी मिल गई. कुल 21022476.000 रुपये की राशि विभिन्न श्रेणियों के मजदूरों के बीच बीच वितरित की जाएगी.
सम्राट चौधरी ने इसके लिए मनरेगा मजदूरों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा. इस वर्ष 1 करोड़ 36 लाख 72 हजार 933 परिवार मनरेगा में पंजीकृत हैंं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता मिलने से मनरेगा मजदूर के रूप में काम करने वाले एससी मजदूरों के लिए 411,47,57,000 रुपये, एसटी के लिए 43,89,00,000 रुपये और अन्य वर्ग के श्रमिकों के 1646,88,18,000 रुपये का भुगतान होगा. उन्हाेंने कहा कि केंद्रीय अनुदान मिलने से मनरेगा मजदूरों का बकाया भी चुकाया जाएगा.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
Bridal Jewellery on Rent in Delhi: Top Stores, Prices & Booking Guide for Your Wedding Night
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत ∘∘
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ∘∘
नेपाल में फिर उठती राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग का भारत पर क्या असर होगा?
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ∘∘