Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में Saturday सुबह एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला युवक का दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फतेहपुर जिले बिन्दकी निवासी मोहम्मद सिराज उर्फ मोछा 45 वर्ष शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से रह रहा था. उसके दोस्त अयाज ने Saturday सुबह चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. वारदात की सूचना पर खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है. पुलिस टीम हत्या की वजह पता करने के लिए पूछताछ कर रही है. इस संबंध में मृतक के परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

EVM से निकली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिलीं; RJD का गंभीर आरोप- 'चुनाव आयोग' पर उठाए सवाल

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी सुरक्षा चूक, ब्रिटिश नागरिक इमिग्रेशन प्रोसेस से चकमा देकर भागा, FIR दर्ज

रश्मिका मंदाना Exclusive: सोचा था पढ़ाई के बाद पापा के बिजनेस में मदद करूंगी, पर किस्मत ने कहीं और पहुंचा दिया

Job News: अप्रेंटिसशिप के 2743 पदों की भर्ती के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

किस्मत नेˈ छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने﹒





