जालौन, 19 अप्रैल जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के गांव खडगुई पुरवा की 19 वर्षीय युवती भगवती और चुरखी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर के 21 वर्षीय निर्मल सिंह के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवारों के बीच रिश्तेदारी होने के कारण उनका आना-जाना लगा रहता था, इस दौरान दोनों युवक-युवती नजदीक आ गए.
शुक्रवार रात को युवती की चचेरी बहन की शादी पास के एक गेस्ट हाउस में होनी थी, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ. इस शादी में निर्मल सिंह भी मौजूद था. देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. सुबह करीब 4 बजे जब युवती के स्वजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने निर्मल को पकड़ लिया. परिवार को आशंका थी कि कहीं वह लड़की को भगा न ले जाए, इसलिए उन्होंने जबरन दोनों की शादी करा दी.
शनिवार की सुबह मंडप सजाकर दोनों की शादी कर दी गई. दोनों युगल चोरासी ठाकुर समाज से ताल्लुक रखते हैं. लड़की पक्ष ने शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. शादी के बाद लड़के के पिता धान सिंह को सूचना दी गई. शुरुआत में वह नाराज हुए, लेकिन बाद में रिश्तेदारों के बीच समझौता हो गया.
थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि कोई पक्ष आगे आता है, तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच सुलह हो चुकी है और वर-वधू को उनके गांव भेज दिया गया है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
नेपाल में फिर उठती राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग का भारत पर क्या असर होगा?
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ∘∘
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ∘∘
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र, भगवान श्रीकृष्ण से भी है इसका सम्बन्ध ∘∘
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ ∘∘