Next Story
Newszop

संस्कार भारती ने पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में एक साथ दीये जलाकर कश्मीर और मुर्शिदाबाद के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Send Push

कोलकाता, 28 अप्रैल .

संस्कार भारती, पश्चिम बंगाल दक्षिण बंग प्रांत की ओर से 27 अप्रैल, रविवार को शाम सात बजे प्रदेश के 11 जिलों में एक साथ श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. हावड़ा, हुगली, कोलकाता, बीरभूम, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया और बर्धमान सहित कई जिलों में संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में दीप प्रज्वलन कर और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह आयोजन हाल ही में कश्मीर और मुर्शिदाबाद में निर्दोष हिंदू नागरिकों पर हुए हमलों के विरोध में तथा शहीदों की स्मृति को नमन करने के उद्देश्य से किया गया. श्रद्धांजलि सभाओं के माध्यम से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ संकल्प जताया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र गीता पाठ से हुई, जिसके बाद उपस्थित मातृशक्ति ने एक साथ शंखध्वनि कर वातावरण को भावविभोर कर दिया. इसके पश्चात ‘शपथ पाठ’ का आयोजन हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने देशभक्ति, बलिदान और आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्प व्यक्त किया.

शाम 7:30 बजे वीर शहीदों की स्मृति में 26 मिट्टी के दीये प्रज्वलित किए गए. प्रत्येक दीपक एक-एक शहीद के बलिदान का प्रतीक था. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, संस्कार भारती के कार्यकर्ता तथा प्रदेश के प्रसिद्ध नृत्य और नाट्य कलाकार उपस्थित रहे. उन्होंने अपनी सृजनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से बलिदान और देशप्रेम का संदेश जनमानस तक पहुंचाया.

पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति, बलिदान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश का अद्भुत वातावरण बना रहा. सभी उपस्थितजनों में एकजुटता, भावनात्मक जुड़ाव और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट प्रभाव दिखाई दिया.

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now