बोकारो, 20 मई . गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में मंगलवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पुहुराम मांझी (40 ) और जीतन मांझी (55) की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेडा टोला निवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला निवासी पुहुराम मांझी के यहां गया हुआ था. मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे में बैठकर दोनों बातें कर रहे थे.
बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ अचानक बारिश होने लगी.
इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आ गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है. सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
Vivo T3: 5G स्मार्टफोन की शानदार विशेषताएँ और कीमत
Hero Xtreme 125R: नई बाइक जो बजाज पल्सर 125 और टीवीएस राइडर 125 को देगी टक्कर
Team India की संभावित वनडे स्क्वाड: युवा सितारों को मिलेगा मौका
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 61 लाख रुपये की ठगी: जानें कैसे बचें
बॉम्बे हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: एक बार पीछा करना स्टॉकिंग नहीं