शिमला, 19 अप्रैल . भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) शिमला और महासू इकाई द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सीटीओ चौेक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भाजयुमो शिमला जिला अध्यक्ष हिनिश चोपड़ा ने की, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कड़शोली मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे.
धरने को संबोधित करते हुए सुशील कड़शोली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नेशनल हेराल्ड को चंदा नहीं बल्कि विज्ञापन के नाम पर धनराशि दे रहे हैं जबकि अख़बार वर्षों से छप ही नहीं रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई प्रकाशन नहीं हो रहा तो विज्ञापन किस आधार पर दिए गए?
सुशील ने नेशनल हेराल्ड मामले को एक बड़े घोटाले का रूप बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर यंग इंडिया नामक कंपनी के माध्यम से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 2000 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा जमाया. उन्होंने बताया कि यंग इंडिया को केवल 50 लाख रुपये में एजेएल के 90 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले सारी संपत्ति सौंप दी गई जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हिस्सेदारी रही.
भाजयुमो नेताओं का कहना था कि नेशनल हेराल्ड का नाम आते ही कांग्रेस खेमे में बेचौनी साफ झलकती है क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर भ्रष्टाचार से जुड़ा है. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम