Next Story
Newszop

मोदी की मन की बात कविता का विमोचन

Send Push

जम्मू, 27 मई . जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा (सीए), ने पार्टी प्रवक्ता बलबीर राम रत्तन, द्वारा रचित हिंदी कविता “मोदी की मन की बात” का विमोचन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सेठी, पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया, कविता के रचयिता बलबीर राम रतन तथा वरिष्ठ नेता जगदीश भगत उपस्थित थे.

यह कविता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को समर्पित है. बलबीर ने अपनी इस कविता के माध्यम से इस कार्यक्रम की दूरदृष्टि, भावनात्मक जुड़ाव और प्रेरणादायक प्रभाव को उजागर किया है, जो 2014 से देशवासियों के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य कर रहा है. कविता में अज्ञात नायकों की कहानियों, देश के अलग अलग स्थानों की विशेषताऐं, और राष्ट्रीय गौरव को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है.

इस अवसर पर सत शर्मा ने कवि की सराहना करते हुए कहा, “मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है—यह एक आंदोलन है, जो प्रधानमंत्री के देशवासियों से गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. यह कार्यक्रम न सिर्फ जन-चिंताओं को उठाता है, बल्कि उपलब्धियों का उत्सव भी मनाता है और करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है. बलबीर की कविता ने इस भावना को सुंदर शब्दों में पिरोया है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ.

उन्होंने आगे कहा, यह कविता मन की बात का सिर्फ एक साहित्यिक रूप में सम्मान नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक विरासत और शासन में जन भागीदारी जैसे मूल्यों को भी प्रचारित करने का माध्यम बनेगी, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी लगातार बल देते आए हैं. कविता के रचयिता, बलबीर राम रतन, ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मन की बात की भावनात्मक और प्रेरणात्मक विषयवस्तु ही इस कविता की प्रेरणा रही. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह जरूरी था कि प्रधानमंत्री के संदेशों के सार को कविता के रूप में प्रस्तुत करूं, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें.

/ राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now