देहरादून, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य पर आज विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है. सत्र को President द्रौपदी मुर्मु संबोधित करेंगी. यह सत्र आत्ममंथन और राज्य के भविष्य की दिशा तय करने का अवसर होगा. राज्य स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
President के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. विशेष सत्र के लिए President sunday दोपहर दून पहुंचीं. Monday सुबह 11 बजे विशेष सत्र में President का सदन में एक घंटे का संबोधन होगा. राज्यपाल, Chief Minister , विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पांच-पांच मिनट का स्वागत भाषण होगा. इसके बाद President का संबोधन शुरू होगा. अगले दिन राज्य स्थापना के 25 वें रजत जयंती वर्ष के दृष्टिगत राज्य की प्रगति एवं भविष्य के रोड मैप के संबंध में विशेष चर्चा होगी. यह विशेष सत्र देवभूमि Uttarakhand की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत, 25 वर्षों की विकास यात्रा और आने वाले वर्षों की संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा. इसके बाद President नैनीताल के लिए रवाना होंगी.
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह विशेष सत्र हमारे लिए आत्ममंथन और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर होगा. राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा समर्पण, संघर्ष और सेवा की कहानी है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि Uttarakhand के जन मुद्दों को चर्चा के लिए विशेष सत्र में विपक्ष की ओर से प्रदेश में पलायन के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय है. प्रदेश में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनका 25 वर्षों के बाद समाधान नहीं हुआ है. इन सभी विषय को उठाया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

नशीली दवाओं की लत ने बर्बाद कर दिया इस क्रिकेट का करियर, डोपिंग टेस्ट से पहले किया था कुछ ऐसा कि बोर्ड ने ले लिया फैसला

Physics Wallah: फिजिक्स वाला के लिए टेंशन? एडटेक फर्म के विज्ञापन ने कश्मीर में मचाया बवाल, FIR दर्ज, जानिए क्या हुआ

बहस और फिर गुस्से में भगाया डंपर, हादसे में हुई थी 14 लोगों की मौत

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दूसरी बार सफल कैलीब्रेशन फ्लाइट ट्रायल, सभी सिस्टम मिले दुरुस्त

Neha Singh Sexy Video : नेहा ने किया ऐसा डांस, खुद शेयर किया ये सेक्सी वीडियो




