कानपुर, 02 मई . सीसामऊ से विधानसभा सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान उर्फ बबलू को महिला सफाई कर्मी से अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में जाजमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर पर कार्रवाई की गई है. यह जानकारी शुक्रवार को एसीपी कैंट सृष्टि सिंह ने दी.
छावनी थाना अंतर्गत लाल कुर्ती तोपखाना इलाके में रहने वाली महिला सफाई कर्मी रूपरानी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह जाजमऊ केडीए बाजार में साफ सफाई करती है. बुधवार को वह अपनी बीट पर काम कर रही थी कि तभी जेल में बंद पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी का छोटा भाई व वर्तमान विधायक नसीम सोलंकी का देवर जिम संचालक इमरान उर्फ बबलू सोलंकी मौके पर पहुंचा. इस दौरान उसकी महिला सफाई कर्मी से कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपित उसके साथ गाली गलौच करने लगा. वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो बबलू ने उसे धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया.
इसके बाद पीड़िता जाजमऊ थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि बबलू सोलंकी ने उसके साथ मारपीट की है. जिसमें उसके हाथ से खून भी निकल रहा है. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए महिला सफाई कर्मी का मेडिकल कराया और शुक्रवार को आरोपित बबलू सोलंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station 〥
बगल में सोती रही पत्नी… कलयुगी पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी 〥
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' 〥
राजस्थान में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, CM ने योजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
26 साल पहले आज ही का वो दिन जब शुरू हुई थी भारत-पाकिस्तान की जंग, क्या होगा एक और युद्ध?