शिलांग, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने बुधवार को शिलांग स्थित राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सौमेन सेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
न्यायमूर्ति सौमेन सेन, न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्ना मुखर्जी का स्थान लेंगे. मुखर्जी 5 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, न्यायमूर्ति हमरसन सिंह थानखिउ न्यायमूर्ति सौमेन सेन की औपचारिक नियुक्ति तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे.
नए मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के Chief Minister कॉनराड के. संगमा, विपक्ष के नेता मुकुल संगमा, उपChief Minister प्रेस्टन तिंगसोंग, मुख्य सचिव शकील पी. अहमद, महाधिवक्ता, पुलिस महानिदेशक, मेघालय उच्च न्यायालय के अन्य सभी न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालयों के न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लगभग सभी स्तरों के न्यायाधीश, कई वरिष्ठ वकील और उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी उपस्थित थे.
Chief Minister कॉनराड संगमा ने नए मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी और कहा कि न्यायमूर्ति सेन का अनुभव और अंतर्दृष्टि न्यायपालिका की न्याय और निष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी.
संयोग से, न्यायमूर्ति सौमेन सेन को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर 26 सितंबर को भारत के President द्वारा मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
27 जुलाई, 1965 को कोलकाता में जन्मे न्यायमूर्ति सौमेन सेन ने 1990 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. वे अपनी सेवा में अव्वल रहे. उन्होंने 1991 में कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की. दो दशकों से ज़्यादा समय तक वकील के रूप में काम करने के बाद, 13 अप्रैल, 2011 को उन्हें न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम