फरीदाबाद, 29 अप्रैल . कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में महिला आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सारण में यश अरोड़ा निवासी न्यू जनता कॉलोनी फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बताया कि उसके पिता किसी काम से हरिद्वार गये हुए थे. उनके पास रंकित नाम के लड़के का कॉल आया और उसने एक करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने की सूरत में गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसी रात को दो लड़कों ने उसके घर की घंटी बजाई और गाली गलौच करने लगे तथा इसके बाद घर के गेट पर गोलियों चलाईं. इसकी शिकायत पर संबंधित धाराओं में पुलिस थाना सारण में मामला दर्ज किया गया. जिस फोन से कारोबारी को धमकी दी गई थी उस फोन की मालिक महिला आरोपी मिथलेश निवासी डबुआ कॉलोनी को उसके घर से गिरफ्तार कर किया गया है. जांच में सामने आया कि रंकित ने सहआरोपी कमल की पत्नी के फोन को प्रयोग कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी. महिला से दो फोन बरामद किए गए हैं, जिनका प्रयोग करके कारोबारी को धमकी दी गई थी. बाकी आरोपियों की तलाश क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 द्वारा की जा रही है. महिला आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
बॉलीवुड में सीक्वल का नया दौर: क्वीं 2, कहानी 3 और मुझसे शादी करोगी 2
बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
आयुष चिकित्सा में दिल्ली बनेगा मॉडल स्टेट, वेलनेस सेंटर और इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
सीएम मोहन यादव बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, 2140.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण