रायपुर 9 मई . मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने शुक्रवार काे अपना हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड के बल्दाकछार में उतारा. उन्होंने बल्दाकछार में बरगद के नीचे चौपाल लगाई और यहां के कमार बस्ती पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राही परिवारों से मिले. यहां के कमार बांस से तरह-तरह के समान बनाते हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कमार बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस का समान बनाते देखा तो उनके इस काम की जानकारी ली. उन्होंने बांस से बनी सामग्रियों की कीमत भी पूछी. साय को यह समान बेहद पसंद आए. उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार में शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा. मुख्यमंत्री का कुल 600 रुपये का बिल बना. उन्होंने खुश होकर कुलेश्वरी को 700 रुपये दिए.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के बारे में संयुक्त वक्तव्य
धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा
एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 25 मई तक की निलंबित
एयर डिफ़ेंस सिस्टम क्या होता है? भारत और पाकिस्तान के पास कौन से एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं?
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए