कांकेर, 4 मई . जिले के भानुप्रतापपुर नगर में एक हिंदू युवती काे विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भानुप्रतापपुर नगर में संचलित रूहानी कैफे एवं रुखसार क्रेन के संचालक असलम खान ने हिंदू युवती को विवाह का झांसा देकर उसके साथ दैहिक संबंध बनाए और जब युवती गर्भवती हुई तो विवाह से इनकार कर दिया. आरोपित पहले से ही शादीशुदा है उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है .
इस घटना के बाद भानुप्रतापपुर थाने में हिंदू समाज के लोग जमा हो गए हैं और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, हालात काे देखते हुए तत्काल आरोपित असलम खान काे भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले काे विवेचना में लेकर कार्रवाई कर रही है. हिंदू संगठनाें का कहना है कि भानुप्रतापपुर में लव-जेहाद का यह पहला मामला सामने आया है, हमारी मांग है कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जावे .
/ राकेश पांडे
You may also like
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रेम प्रकाश मीणा बने अलीगढ़ के नगर आयुक्त
छपरा : सरयू नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, लिव-इन रिलेशन और 3 बार सुसाइड की कोशिश, 'द्रौपदी' रूपा गांगुली ने किए थे सनसनीखेज खुलासे
'मैं फेल हो गया, बार-बार रिजल्ट पूछ जले पर नमक न छिड़कें' स्टूडेंट ने पीठ पर चिपकाया मजेदार पोस्टर 〥
हनुमान जी की दोनों आंख चोरी, आरा रेलवे स्टेशन कैंपस मंदिर से चांदी का मुकुट भी गायब, जानें पूरी घटना