औरैया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में बुधवार देर रात बेला–कानपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा पलटी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी युवक कानपुर देहात के शिवली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे बरकसी मोड़ के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, चारों युवक अपने दोस्त आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए गांव मल्हौसी आए थे और समारोह के बाद कार से वापस शिवली लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी.
हादसे में गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव, निवासी जवाहर नगर, शिवली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ, अभिषेक पुत्र मोहर सिंह निवासी शंकर नगर शिवली, तथा मयंक निवासी पिलाहड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तत्काल बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बेला थाना प्रभारी गंगादास ने बताया कि पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

BSNL Q2 Results: 93% रेवेन्यू रन रेट... बीएसएनएल ने कमाल कर दिया, दूसरी तिमाही में बढ़ गई कमाई, कितना हुआ मुनाफा?

कांग्रेस MP इमरान मसूद ने भगत सिंह से की हमास की तुलना? बेड़ियों में जकड़ा युवक बोला- देशद्रोह पर माफी मांगें

स्मृति मंधाना को अपनी आंखों पर नहीं हुआ भरोसा, डीआरएस का रिप्ले देखकर यूं चौंक गईं, रिएक्शन वायरल

हॉकी इंडिया ने भारत को दो ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले के.डी. सिंह 'बाबू' को किया याद

भारी बारिश के कारण नेपाल के अधिकांश राजमार्गों पर रात में सफर करने पर रोक




