रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कहते हैं देर से ही सही लेकिन न्यायालय से न्याय जरूर मिलता है. रामगढ़ शहर के साहू कॉलोनी निवासी अरुण साहू को भी न्याय मिला. पिछले 13 वर्षों तक लगातार कोर्ट का चक्कर लगाने के बाद बुधवार को उन्हें उनकी 14 डिसमिल जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया. सिविल जज तृतीय सीनियर डिवीजन मनोज कुमार राम की अदालत से दखल कब्जा करने का आदेश जारी हुआ था. उस आदेश पर बुधवार को कोर्ट के नाजिर सुमन रंजन सिन्हा, नायब नाजिर चंदन कुमार और अन्य लोग साहू कॉलोनी में उस जमीन पर पहुंचे जहां दखल कब्जा दिलाना था. जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी रमेश रविदास के अलावा सीआई, सरकारी अमीन और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में जमीन की मापी हुई और फिर झंडा गाड़ा गया. साथ ही ताशा बजाकर दखल कब्जा दिलाने की घोषणा की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
कर्मचारियों का DA 14% से ज्यादा उछला, लाखों परिवारों की होली-दिवाली एक साथ!
पूर्व पीएम केपी ओली पर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए बढ़ा दबाव, बैठक में हंगामा
राजकुमार राव ने खरीदी आलीशान Lexus LM350h, कार नहीं चलता-फिरता महल!
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का` अब तक का सबसे रामबाण उपाय
छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अमित शाह