सिरसा, 8 अप्रैल . किसान नेता प्रकाश ममेरा ने मंगलवार को चोपटा अनाज मंडी का दौरा किया और धीमा उठान व अव्यवस्था पर चिंता जाहिर की.
किसान नेता ने कहा कि एक तरफ तो सरसों की आवक तेज गति से हो रही है, लेकिन उठान कार्य धीमी गति से हो रहा है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. एक-दो दिनों में मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो जाएगी.
उन्होंने मंडी में फसल लेकर आए किसानों के साथ चर्चा की और उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गेहूं की आवक को देखते हुए सरसों के उठान की गति को तेज किया जाए ताकि किसानों को गेहूं बेचते समय परेशानी न हो. किसान नेता ने कहा कि मौसम में भी तब्दीली आ रही है और फसल मंडियों में खुले आसमान में पड़ी है.
किसान नेता प्रकाश ममेरा ने कहा कि अभी तक सरसों का उठान न होने का मतलब है कि सरकार और प्रशासन सोया हुआ है. मंडियों में बारदाने की कमी, धीमा उठान और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने मांग की है कि उठान की गति तेज की जाए और किसानों की फसल में कमियां निकालकर परेशान न किया जाए.
—————
/ Dinesh Kumar
You may also like
घग्गर नदी का पानी आगे छोड़ने से नरमा-कपास की बिजाई के लिए सिंचाई से वंचित हैं किसान: लखविंदर सिंह औलख
बाहुबली विधायक रीतलाल ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
नवादा एसपी ने 78 पुलिस पदाधिकारी का किया तबादला
राजधानी जयपुर में चोरो के हौंसले बुलंद! एक ही रात में चोरों आधा दर्जन दुकानों में डाली डकैती, लाखों का कैश लेकर हुए फरार
अनुच्छेद 370 हटाने में मोदी सरकार के साथ थे फारूक अब्दुल्ला? किताब में बड़ा दावा..