हाथरस, 19 अप्रैल . चांदी लूट मामले में पुलिस ने आखिरी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. सादाबाद थाना पुलिस ने आरोपी लाला उर्फ टिंकू को मई खन्दौली मार्ग से पकड़ा है. उसके पास से लूटी गई चांदी में से डेढ़ किलो चांदी और एक स्कूटी बरामद हुई है.
घटना 27 मार्च 2025 की है. ईश्वरी प्रसाद अपने साथी राकेश कुमार के साथ आगरा से 5 किलो चांदी खरीदकर लौट रहे थे. देवो रिसॉर्ट के पास मई रोड पर बदमाशों ने उनसे चांदी से भरा थैला लूट लिया था. पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर तीन टीमें और स्वाट टीम मामले की जांच में लगी थीं. 2 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी कन्हैया और चंदू उर्फ चंद्रकांत घायल हुए. इसी दौरान एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. 3 अप्रैल को चौथे आरोपी कल्ला उर्फ कल्याण सिंह को पकड़ा गया. पूछताछ में पांचवें आरोपी लाला उर्फ टिंकू का नाम सामने आया. वह आगरा के ट्रांस यमुना इलाके का रहने वाला है. 18 अप्रैल को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी के पास से लूटी गई चांदी का एक हिस्सा और घटना की रेकी में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है. थाना प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि मामले के सभी आरोपित जेल में हैं.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
धन की कमी को दूर करने के लिए अपने शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा., ∘∘
UP Board Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ∘∘