जैसलमेर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई. बस में सवार कई यात्री बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से कूद गए, जबकि कई अंदर ही फंस गए.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कम से कम 16 यात्री झुलस गए हैं, जिनमें 2 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को तीन एम्बुलेंस की मदद से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कई यात्री 70% तक झुलस चुके हैं.
फायर विभाग के असिस्टेंट ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि बस में करीब 57 यात्री सवार थे और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 10 से 12 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों और राहतकर्मियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा 15 से भी अधिक हो सकता है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आगप्राथमिक जांच के अनुसार, बस के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस की बॉडी पूरी तरह पिघल चुकी थी.
रोजाना चलने वाली बस बनी मौत का जालयह बस रोज की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास अचानक धुआं उठने के बाद आग फैल गई. स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए कई यात्रियों को बाहर निकाला, जबकि बाकी बस में ही फंस गए.
हादसे के बाद जो दृश्य सामने आया वह भयावह था — बस की खिड़कियों से आग की लपटें उठ रही थीं और धुआं आसमान तक पहुंच गया था.
You may also like
पराली जलाना दण्डनीय अपराध, लग सकता है 15 हजार रुपए तक जुर्माना
सभी सनातन धर्मियों को आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा : रामभद्राचार्य
नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी