Next Story
Newszop

नारनौलः जिला प्रशासन सीएसआर के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी को दे रहा बढ़ावा

Send Push

नारनाैल, 18 अप्रैल . जिला महेंद्रगढ़ में समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत भी विकास कार्य करवाने पर फोकस कर रहा है. जल्द ही जिला को सीएसआर के तहत एक करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण मिलेंगे. विभिन्न कंपनियों से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खुद व्यक्तिगत तौर से संपर्क करके विकास कार्यों के लिए बजट जुटाया जा रहा है.

शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एक करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण मुहैया कराएगा. उन्होंने बताया कि जिला के गांव बिहाली, कांटी तथा सिलारपुर में सरकारी स्कूलों में 10-10 कंप्यूटर तथा दो-दो प्रिंटर लगाने के लिए भी एनटीपीसी की ओर से 18 लाख 41 हजार रुपये की मांग की गई है. इसी प्रकार गांव दनचौली में खेल मैदान में 400 मीटर ट्रैक के बीच में 18 लाख 51 हजार रुपये की लागत से हाई मास्क लाइट लगाने के लिए भी एनटीपीसी को लिखा गया है. इसके अलावा शहर में स्वच्छता अभियान को और अधिक गति देने के लिए पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को 18 लाख 60 हजार रुपये की लागत से तीन ट्रैक्टर ट्राली की डिमांड की गई है.

इसी प्रकार जिला लाइब्रेरी के लिए भी हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड 20 लाख रुपए की वित्तीय मदद सीएसआर से कार्य चल रहा है.

जिला के गांव नीरपुर (राजपूत) में खेल मैदान में ट्रैक बनाने के लिए भी हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है. वहीं जिला की छह आंगनबाड़ियों को भी लगभग 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दी है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने सीएसआर के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नियामतपुर के लिए पुस्तकालय व कंप्यूटर लैब के लिए 34 लाख 98 हजार 885 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने एमओयू साइन हो चुका है. यह कार्य जल्द शुरू होने वाला है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल ऐलिम्को को तथा रेडक्रॉस का एनटीपीसी से हुए एमओयू के तहत जिला के दिव्यांगजनों को लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये के इलेक्ट्रिक तिपहिया साइकिल तथा अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं. इसी प्रकार राज्य का एकमात्र प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र भी रेड क्रॉस में चल रहा है, जहां पर दिव्यांग जनों को मुफ्त में सहायक उपकरण दिए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी कॉर्पोरेट संगठनों से अपील करता है कि वे सीएसआर कार्यक्रमों में भाग लें और जिले के विकास में योगदान करें. हमारा उद्देश्य जिले को एक आदर्श जिला बनाना है, जहां सभी निवासियों को बेहतर जीवन जीने के अवसर मिलें.

—————

/ श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now