जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-1, महानगर द्वितीय ने राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी भर्ती, 2022 में परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपी तुलछाराम कालेर को जमानत देने से इनकार कर दिया है। पीठासीन अधिकारी बीएल चंदेल ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी के कृत्य से योग्य व्यक्ति चयन से वंचित हुए हैं और मेहनत करने वाले हजारों अभ्यर्थियों के साथ धोखाधडी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड किया गया है। ऐसे में आरोपी को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता।
जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे प्रकरण में झूठा फंसाया गया है और वह करीब आठ माह से जेल में बंद हैं। जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ आरोप पत्र भी पेश कर दिया है। जिसमें ट्रायल पूरी होने में लंबा समय लगने की संभावना है। इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। जिसका विरोध करते हुए विशेष लोक अभियोजक बीएस चौहान ने बताया कि बीकानेर के नया शहर गंगाशहर में दर्ज एफआईआर के अनुसार परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से ब्लूटूथ बरामद हुए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि तुलछाराम उन्हें नकल करा रहा था। जांच में आरोप साबित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
तमिल एक्टर विशाल ने 12 साल छोटी एक्ट्रेस साई धनशिका से की सगाई, 48वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को पहनाई अंगूठी
सिंह राशि वाले ध्यान दें! 30 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ी खबर
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Patanjali इम्यूनिटी बार: व्यस्त जीवन के लिए एक स्वस्थ विकल्प
चरणजीत सिंह चन्नी का मान सरकार पर निशाना, बोले, आपदा पर अब बैठक करने का कोई फायदा नहीं