नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए. अब कुल मरीजों की संख्या 618 तक पहुंच गई है. इस बीच, मलेरिया विभाग ने कासना बरौला और सदरपुर को डेंगू हॉट स्पॉट घोषित किया है. इन क्षेत्रों से तीन से चार डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसके बाद विभाग ने इन इलाकों में विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
जिला मलेरिया अधिकारी कृति श्रुति वर्मा ने बताया कि टीम ने वाजीदपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में लार्वा जांच अभियान चलाया. लेकिन इन क्षेत्रों में कोई लार्वा नहीं पाया गया. अधिकारी का कहना है कि तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, नोएडा के आसपास के दिल्ली के इलाकों से भी लोग यहां आकर डेंगू के टेस्ट करा रहे हैं और पॉजिटिव मिल रहे हैं. क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान इसके मामलों की जानकारी मिल रही है. इन मरीजों की जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि वह उस क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर सकें.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

हिम्मत हो तो शेर जैसी, भैंसों के झुंड में घुसकर 'जंगल के राजा' ने किया शिकार, हैरान कर देगा वीडियो

सुन्दर स्लिमˈ दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं﹒

MMS लीकˈ होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल﹒

चूहों कीˈ फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब﹒

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला





