सिलीगुड़ी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से भातर में प्रवेश के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम महत चंद्र राय है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, महत चंद्र राय दो महीने पहले एक दलाल के माध्यम से बांग्लादेश की पंचगढ़ सीमा से भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद से वह खोरीबाड़ी के पानीटंकी में रह रहा था। एसएसबी ने मिली सूचना के आधार रविवार देर रात को खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। बाद में एसएसबी ने खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों में सीमावर्ती इलाके में 11 बांग्लादेशियों को पकड़ जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
कीव ने एससीओ समिट के बयान में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र न होने पर जताई नाराजगी
यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत, काशी रुद्राज को 59 रन से हराया