पानीपत, 4 मई . थाना बापौली पुलिस की टीम यूपी के मुजफ्फरनगर जेल में बंद कुख्यात अपराधी को पूछताछ के लिए शनिवार की रात प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. आरोपी की पहचान याकूब उर्फ कोबरा निवासी सिकरी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई.
रविवार को थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपी याकूब उर्फ कोबरा का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ यूपी में आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न आपराधिक वारदातों के दो दर्जन के करीब मामले दर्ज है.
पूछताछ में आरोपी ने 13 मार्च की देर शाम बापौली में हनुमान चौक के नजदीक गली से सीडी डिलक्स बाइक चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है. बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना बापौली में राकेश पुत्र कृष्ण लाल निवासी बापौली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है. आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक यूपी पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है. पुलिस ने गहनता से पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रेम प्रकाश मीणा बने अलीगढ़ के नगर आयुक्त
छपरा : सरयू नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, लिव-इन रिलेशन और 3 बार सुसाइड की कोशिश, 'द्रौपदी' रूपा गांगुली ने किए थे सनसनीखेज खुलासे
'मैं फेल हो गया, बार-बार रिजल्ट पूछ जले पर नमक न छिड़कें' स्टूडेंट ने पीठ पर चिपकाया मजेदार पोस्टर 〥
हनुमान जी की दोनों आंख चोरी, आरा रेलवे स्टेशन कैंपस मंदिर से चांदी का मुकुट भी गायब, जानें पूरी घटना