मुरादाबाद, 29 अप्रैल . कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर की गई एक विवादित पोस्ट दर्शाती है कि कांग्रेस को सिख विरोधी दंगे और गर्दन काटने वाला दौर याद आ रहा है. यह बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने एक्स पर एक बिना सिर वाली तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा गया कि जिम्मेदारी के समय गायब… पर कुंवर बासित अली ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहां की यह कांग्रेस की नीचे और ऊंची मानसिकता को दर्शाता है.
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद जब पूरा देश एकजुट है तो इस पर कांग्रेस को राजनीति शोभा नहीं देता है. कुमार बासित अली ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह तुरंत जम्मू कश्मीर पहुंच गए थे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का विदेशी द्वारा छोड़कर भारत वापस आ गए थे.
कुंवर बासित अली ने आगे कहा कि कांग्रेस को अब वही 1984 जैसा सिख विरोधी हिंसा का दौर याद आ रहा है. जब सड़कों पर सिखों की गर्दनें काटी गई थीं. आज भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ काम कर रही है. लेकिन देश अब कांग्रेस को नकार चुका है और वे इस तरह की ओछी पोस्ट कर अपनी हताशा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश उन निर्दोषों के साथ है जिनकी हालिया घटनाओं में हत्या की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बाय नाउ, पे लेटर से शॉपिंग आसान, लेकिन क्या इसके छिपे खतरे जानते हैं आप?
कनाडा में निज्जर मर्डर केस के चार आरोपियों को मिली जमानत, अगली सुनवाई 11 फरवरी को
(अपडेट) कनाडा चुनाव 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में, बहुमत से कुछ कदम दूर
बेंगलुरु में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
पूर्व विधायक पवन पांडेय की गिरफ्तारी: करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला