– हम सबको मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना होगाः सांसद कुलस्ते
मंडला, 10 मई . लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त देशवासियों के साथ मिलकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. इसी उद्देश्य को लेकर मंडला जिले की जनता भारतीय सेना के उत्साह को बढ़ाने के लिए एकत्रित हुई हैं. भारतीय सेना के द्वारा पहलगांव में की गई कायराना घटना का जवाब दिया जा रहा है. भारत शक्तिशाली देश बहै, जो कि हर प्रकार की आंतकवादी घटना का मुकाबला कर सकता है.
मंत्री संपतिया उइके शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रीडा परिसर में आयोजित आपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के उत्साह बढ़ाने ’दो मुटठी अनाज, दो रुपये और दो बूँद खून’ के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रही थी. इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवारानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा सहित भारतीय सेना से रिटायर्ड सेना पदाधिकारी मौजूद थे.
मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभा स्थल पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं से भेंट कर उन्हें इस नेक कार्य के लिए बधाई दी. आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान भी गाया गया.
मंत्री संपतिया उइके ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संपूर्ण भारत देश एकजुटता के साथ खड़ा है. जिससे हमारे देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना न घटे. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना से जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा था उनके सम्मान में आपरेशन सिंदूर अभियान का नाम रखा गया है. आतंकवादी घटना करने वालों को हमारी सेना ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा संपूर्ण भारतवर्ष कर रहा है. जिस प्रकार से आतंकवादी घटना हुई वह अत्यधिक निंदनीय है. हम सबको मिलकर इस आतंकवाद का मुकाबला करना होगा. हमारी सेना के द्वारा लिए जा रहे हर कदम को पूरे देश का समर्थन मिल रहा है और संपूर्ण देश सेना का उत्साहवर्धन करने के लिए आगे आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना आतंकवाद का खात्मा कर रही है. आयोजित कार्यक्रम में रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रीडा परिसर से माहिष्मती घाट तक रैली निकाली गई.
मंत्री संपतिया और सांसद कुलस्ते ने वनग्रामों के विकास के संबंध में समीक्षा बैठक ली
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के वनग्रामों में विकास कार्यों को गति दी जायेगी. इससे वनग्रामों में संपर्क मार्ग, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के कार्य, पेयजल सुविधा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. मंत्री संपतिया उइके शनिवार को सर्किटहाउस मंडला में वनग्रामों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी. इस अवसर पर सांसदफग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
सांसद कुलस्ते ने कहा कि मंडला जिले के वनग्रामों को संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए. जिससे वन ग्रामों तक आवागमन सुगम हो सके. उन्होंने वनग्रामों में समस्त प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कुलस्ते ने कहा कि वनग्रामों में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाए. वनग्राम क्षेत्रों में मनरेगा के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे वनग्रामों में रहने वाले नागरिकों को रोजगार मिलता रहे. वनग्रामों को जोड़ने वाली सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक करें. बैगा बसाहट वाले गावों में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता दें.
तोमर