– प्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक औसत 45.2 इंच गिरा पानी
भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई. अगले चार दिन ऐसा ही मौसम बनेगा रहेगा. दशहरे के दिन भी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अब तक 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा. इस बार सितंबर में ही बारिश का कोटा पूरा हो गया. औसत 45.2 इंच पानी गिरा, जो सामान्य बारिश 37.3 इंच के मुकाबले 7.8 इंच अधिक है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है. इस महीने मानसून विदाई पर रहता है. इससे आसमान साफ हो जाता है. इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से बारिश होती है. इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा. ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 39 डिग्री तक पहुंच चुका है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ बारिश भी हुई है.
इससे पहले मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई. बैतूल में डेढ़ इंच पानी गिर गया. बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच, दतिया में आधा इंच से ज्यादा और ग्वालियर में आधा इंच बारिश हुई. भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी, मुरैना में भी बूंदाबांदी हुई. अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
425 करोड़ के घर में रहने वाली 1,00,000 करोड़ की मालकिन, सूट-बूट पहन बनी बॉस लेडी, गले में टाई डाल अनन्या लगीं गजब
सीएम योगी ने बेटियों का चरण पखार कर किया मातृशक्ति को नमन
भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया
दशहरा के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगी आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं