– भोपाल में उम्मीद पोर्टल पर हुई तीन राज्यों की संयुक्त कार्यशाला
भोपाल, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा उम्मीद पोर्टल के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को भोपाल में Madhya Pradesh वक्फ बोर्ड के सहयोग से किया गया. कार्यशाला में Madhya Pradesh, Chhattisgarh और Rajasthan वक्फ बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान वक्फ बोर्ड में सुधार के लिये आईआईटी दिल्ली की पांच स्तंभ आधारित रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर समीक्षा की गई. Madhya Pradesh वक़्फ़ संपत्ति के संस्थागत प्रशासन और संपत्ति डेटा से संबंधित स्तंभ में टॉप परफ़ॉर्मर बना. अन्य स्तंभों में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए वक़्फ़ बोर्ड की कार्य योजना की प्रशंसा की गई.
Madhya Pradesh वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि तीन राज्यों के वक्फ बोर्ड की संयुक्त कार्यशाला भोपाल में आयोजित हो रही है. उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण के क्षेत्र में Madhya Pradesh ने WAMSI-MP पोर्टल के माध्यम से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और इस कार्य के लिए विभाग के आयुक्त सौरभ कुमार सुमन विशेष बधाई के पात्र हैं.
Madhya Pradesh वक्फ बोर्ड का प्रस्तुतीकरण सहायक संचालक इतिशा जैन ने प्रस्तुत किया. Chhattisgarh की ओर से तारीक अशरफी तथा Rajasthan की ओर से आसिफ इकबाल एवं मोहसिन ने प्रस्तुतिकरण दिया. कार्यशाला में केन्द्र सरकार के नवीन सेंट्रल ‘उम्मीद’ पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण में नवाचार के लिए WAMSI-MP पोर्टल को प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड मिलने पर आयुक्त सौरभ कुमार सुमन को बधाई दी और विभाग के प्रयासों की सराहना की.
कार्यशाला में केन्द्र सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के उपसचिव समीर सिन्हा एवं अवर सचिव विशाल विश्वकर्मा, Madhya Pradesh पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, Madhya Pradesh वक्फ बोर्ड की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरजाना गजाल, Rajasthan वक्फ बोर्ड से आसिफ इकबाल तथा Chhattisgarh वक्फ बोर्ड से प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन कुमार सहित तीनों राज्यों के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक डॉ. ममता भट्टाचार्य ने किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से कम से कम 31 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
12000 रुपए के अधिक कीमत का सीमेंट सेक्टर का स्टॉक अहम सपोर्ट लेवल पर आया, जीएसटी से मिली राहत से खरीदारी आ सकती है
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : भारत का स्वर्ण पदक से शानदार आगाज
नानी ने 'द पैराडाइज' के विलेन मोहन बाबू के लुक से उठा पर्दा, शेयर किया पोस्टर
तेजस्वी यादव का एनडीए पर हमला, बोले- भाजपा अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझती है