पानीपत, 17 मई . जाटल रोड स्थित एक मकान में चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के भीतर सभी सदस्य सो रहे थे. छत के रास्ते से घर में दाखिल होकर चोरों ने अलमारी से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए.
चोरी की शिकायत थर्मल से रिटायर्ड कर्मचारी ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में सतबीर वत्स ने बताया कि 16 मई की सुबह सोकर उठा. जब वह छत पर गया तो उसने घर की छत पर आभूषणों के खाली डिब्बे व ढक्कन पड़े देखे. वह तुरंत नीचे आया और उसने कमरे में रखी लोहे की अलमारी को देखा अलमारी खुली थी व सारा सामान बाहर बिखरा हुआ था. अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे, जिनमें 3 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, गले का हार, मंगलसूत्र, सोने के झुमके, माथे का टीका, चांदी की पायजेब, चुटकी समेत अन्य आभूषण चोरी हो गए. घर से चोरी आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
आशीष भाई ने सिराज को समझाया कि उन्हें अपनी आउट स्विंग पर भरोसा रखना होगा : इशांत
आरसीबी बनाम केकेआर के मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी
पाकिस्तान को करेंगे बेनकाब, दुनिया को बताएंगे ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत : सांसद बृजलाल
बिहार के समस्तीपुर बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख के इनामी समेत चार गिरफ्तार
नोएडा : व्यापारियों के संगठन ने पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त किया, तुर्की और अजरबैजान से संबंध तोड़ने का संकल्प