जौनपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीते दिनाें एक माेबाइल की दुकान में हुई चाेरी का खुलासा रविवार काे कर दिया है। पुलिस ने छह आराेपित गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपति फरार है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि चाेराें ने 22 अगस्त की रात शिवम उपाध्याय की एस.एस. कम्युनिकेशन की माेबाइल दुकान का ताला तोड़कर 19 मोबाइल फोन और नकदी चुरा ले गए थे। मामले के खुलासे के लिए एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
रविवार काे पुलिस ने दुकान में चाेरी करने वालाें में मुख्य आराेपित आराेपित सचिन सिंह उसके साथी सरपतहा निवासी आकाश, आयुष गाैतम, और चाेरी के माेबाइल खरीदने वालाें में आजमगढ़ निवासी रूप नारायण, संदीप और विकास काे सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अंधेरे में भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपिताें से चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा 3,180 रुपये नकद, एक लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
———–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
BREAKING: GST की अब दो ही दरें 5% और 18%, नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी
उत्तराखंड में छात्र ने टीचर को गोली मारी: शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
रांची विवि के जनजातीय भाषा विभाग के करम महोत्सव में झूमे श्रद्धालू
जाति – धर्म से ऊपर थे दिशोम गुरू, सबों को साथ लेकर चलते थे : अनुज
हेमंत सरकार के लिए महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं: प्रदीप वर्मा