नई दिल्ली, 22 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अमेरिकी उपराष्ट्रपति संवेदनाएं जताई है. वर्तमान में वह भारत दौरे पर हैं और कल उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.
उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि वे और उनकी पत्नी पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की सुंदरता से अभिभूत हो गए हैं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.
इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, हम पहलगाम में पर्यटकों पर हुए अत्यंत निंदनीय आतंकवादी हमले से गहरे दुखी हैं. हमारे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इज़राइल भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़ा है.
सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन एचसी वोंग ने कहा, मैं पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए घृणित हमले से व्यथित हूँ. हमारे विचार घायल और मृतकों के परिवारों के साथ हैं.
अर्जेंटीना के राजदूत, मारियानो काउचिनो ने कहा, हम इस घृणित आतंकवादी कृत्य के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. अर्जेंटीना सभी प्रकार के आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरता के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है.”
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
इन लोगों के गलती से भी मत छूना पैर, बन जाएंगे पाप के भागी, हो जाएंगे बर्बाद ι
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं. फिर मिलता है नया जन्म ι
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआˌ ι
मनुष्य में ये 6 लक्षण दिखाई देने लगे तो., समझ जाना कलियुग का अंत होने वाला है! ι
मौत को बुलावा देता है पेड़। भूलकर भी कभी न लगाए इसे अपने घर के बाहर। कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक ι