नई दिल्ली, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने और चुनाव की रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की रविवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठक की। उन्होंने एनएसयूआई उम्मीदवारों की जीत के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में व्यापक अभियान चलाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के पूर्ण समर्थन और मदद करने वादा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं की रोजगार संबधी समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है, इनके कार्यकाल में देश भर में रिकॉर्ड बेरोजगारी की दर दर्ज हुई है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा दिल्ली के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, दिल्ली कांग्रेस प्रशासनिक प्रभारी जतिन शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सीपी मित्तल, कमलकांत शर्मा, अब्दुल हानन, इंद्रजीत सिंह, तस्वीर सौलंकी, अक्षय लाकड़ा, आशीष लांबा, नीतू वर्मा, तरुण त्यागी, एनएसयूआई प्रभारी मंजू शर्मा, हनीफ बग्गा मौजूद रहे।
देवेंद्र यादव ने डूसू चुनावों को मजबूती से लड़ने के लिए उपस्थित लोगों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की तरह कोई अन्य छात्र संगठन विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं और मांगों को बलपूर्वक नहीं उठाता है।
देवेंद्र यादव ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के कॉलेजों के साथ-साथ कैंपस कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दें ताकि छात्रों एनएसयूआई उम्मीदवारों के पक्ष में जुटाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना