हुगली, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के वैद्यबाटी के जोड़ासुतल्ला में शुक्रवार रात Indian जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने Saturday शाम पार्टी कार्यालय के सामने पथावरोध कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. भाजपा कार्यकर्ताओं का यह पथावरोध तकरीबन एक घंटे तक चला. बाद में पुलिस की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क से हटे.
प्रदेश भाजपा नेता किशन साव ने बताया कि रात के अंधेरे में हमलावरों ने भाजपा कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया जिससे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. आज पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क से हटे हैं. यदि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी. भाजपा नेता ने आशंका व्यक्त की विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन ऐसी घटनाओं से भाजपा के सैनिक डरने वाले नहीं हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा




