हनोई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
वियतनाम के मध्य इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की माैत हाे गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता बताए गए हैं.
सरकार की ओर से बुधवार काे जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान के मुताबिक, बाढ़ के कारण दनांग शहर और हाेई आन में छह लाेगाें की माैत हाे गई . दनांग देश का एक लोकप्रिय तटीय इलाका है. बाढ़ में एक लाख से भी ज्यादा घर जलमग्न हाे गए हैं और बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हाेेने वालें इलाकाें में देश के प्रमुख पर्यटन स्थल ह्यू और होई आन शामिल हैं.
देश की पूर्व राजधानी ह्यू और होई आन में बारिश अभी भी जारी है. Monday रात तक क्षेत्र में रिकार्ड 1,000 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई.
इस बीच दनांग में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और जलाशय भर चुके हैं. सरकार का कहना है कि नदियों के किनारे बसे निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है. राजधानी हनोई और व्यापारिक केंद्र हो ची मिन्ह सिटी के बीच रेल सेवा मंगलवार से ही बंद है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मध्य वियतनाम में भारी बारिश जारी रहेगी. कुछ इलाकों में बुधवार सुबह से गुरुवार रात तक 400 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हाेने का अनुमान हैै.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा इतिहास, झूलन गोस्वामी को पछाड़कर नंबर-1 बनीं

मूंगफली खरीद में गड़बड़ियों पर सख्त हुए संभागीय आयुक्त — कलेक्टर और सभी एसडीएम को दिए जांच के आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का औचक निरीक्षण — बीकानेर, चूरू और सीकर के स्कूलों में व्यवस्था जांची, लापरवाही पर जताई नाराजगी

खतरनाकˈ से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास﹒

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में अंतरित करेंगे 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति




