गुना, 1 मई . मध्य प्रदेश के गुना में एक सफाईकर्मी की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई. गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुना जिला अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी घनश्याम बाल्मीकि (36) बुधवार रात घर से निकला था. गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला. ट्रेन की चपेट में आकर उसका सिर, हाथ और पैर कटकर अलग हो गए थे. परिजनों का कहना है कि या तो उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने जबरन ट्रैक पर पटक दिया है. मृतक की भाभी ने बताया कि घनश्याम ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे. बुधवार रात को भी पैसे वापसी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह खाना खाकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का भव्य शुभारंभ, टेनिस क्रिकेट को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय पहचान
डीजीपी ने की नक्सल अभियान की समीक्षा, दिए कई निर्देश
सेल और इंडियन ऑयल ने विकसित किया स्वदेशी रोलिंग तेल
पुलिस कमिश्नर ने किया नवीनीकृत चौक थाने का लोकार्पण, अन्य थानों के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा
केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना के निर्णय पर भाजपा कार्यालयों में मना जश्न