गोरखपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ‘बचत उत्सव’ के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है. नोटबंदी से न तो काला धन खत्म हुआ और न ही जाली नोटों पर रोक लगी. उक्त बातें बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने sunday को गोरखपुर में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.
संजय सिंह ने कहा कि जीएसटी को आर्थिक क्रांति बताया गया, लेकिन दरअसल यह जनता पर आर्थिक बोझ साबित हुआ. पहले 5 प्रतिशत कर को बढ़ाकर 28 प्रतिशत तक कर दिया गया, फिर भी एक देश–एक टैक्स का सपना अधूरा रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आठ साल में जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया और जीएसटी के नाम पर 127 लाख करोड़ रुपये वसूले. अब ‘बचत उत्सव’ की आड़ में जनता को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तमाम आर्थिक दावों को खोखला बताते हुए कहा कि आम आदमी को राहत देने के बजाय महंगाई बढ़ाई गई है.
सांसद ने कहा कि सरकार ने कोयले पर टैक्स बढ़ाकर बिजली और भवन निर्माण को महंगा कर दिया, जबकि कागज पर टैक्स 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. यह बचत नहीं, बल्कि ‘चपत उत्सव’ है. उन्होंने दावा किया कि बजट के बाद कोई भी वस्तु सस्ती नहीं हुई है.
बरेली की हालिया घटना पर संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार की गहरी साजिश है, जिसमें निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की 16 सदस्यीय टीम 7 अक्टूबर को बरेली जाएगी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी.उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाना ताकत का नहीं, अन्याय का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कभी Indian जनता पार्टी में शामिल नहीं हो सकता. भाजपा सरकार ने मुझे 183 दिन जेल में रखा, लेकिन इससे मेरे हौसले कमजोर नहीं हुए. मैं जनता के मुद्दों पर हमेशा आवाज उठाता रहूंगा. संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों को एक रुपये में हजारों एकड़ जमीन दे रही है, जबकि किसानों, कर्मचारियों और बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने मांग की कि पुरानी पेंशन योजना सभी राज्यों में लागू की जाए और आम जनता को राहत देने वाली नीतियां अपनाई जाएं.
पंचायत चुनावों पर फोकस
प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी फिलहाल पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही है. पिछली बार 83 सीटें जीतने के बाद पार्टी ने संगठन को और मजबूत किया है. आगे विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति अलग से बनाई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi