गंगोत्री धाम का गंगाजल लेकर नेपाल तक कलश यात्रा लेकर गए थे गंगोत्री धाम के महंत
मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . रामगंगा के किनारे बसी पीतलनगरी मुरादाबाद एक पवित्र नगरी है. भारत से नेपाल तक निकली कलश यात्रा हम सभी देशवासियों में एकता और भाईचारे का संदेश देती है. यह बातें sunday को मुरादाबाद पहुंचे गंगोत्री धाम (Uttarakhand) के महंत रावल शिव प्रसाद ने कही. गंगोत्री धाम के महंत बीते दिनों गंगोत्री से गंगाजल लेकर नेपाल गए थे जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर काठमांडू नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक किया. गंगोत्री धाम वापस जाते समय sunday को वह कुछ देर मुरादाबाद रुके जहां उनका श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया.
गंगोत्री धाम के महंत रावल शिव प्रसाद sunday देर शाम मुरादाबाद में मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष वाईपी गुप्ता व समाज सेविका अनीता गुप्ता के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचे जहां उनका अनेकों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर व चरण स्पर्श कर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया.
महंत रावल शिव प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बीती 3 नवंबर को शिव त्रयोदशी के दिन भगवान पशुपतिनाथ का जलभिषेक किया. उन्होंने यह भी बताया कि यह कलश यात्रा भारत और नेपाल के बीच अखंडता एवं एकता का संदेश देती है.
इस अवसर पर गंगा आरोग्य धाम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र की फाउंडर डॉ महजबी परवीन एवं उनकी टीम के द्वारा गंगोत्री धाम (Uttarakhand) के महंत रावल शिव प्रसाद को गौमाता स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुरादाबाद संस्कृतिक समाज की पूरी टीम ने भी महंत जी को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर दीपक वार्ष्णेय, डॉ पंकज दर्पण, प्रीति खन्ना, अनुराधा गुप्ता, डॉ महजबी परवीन, स्वाति शर्मा, हिमांशु गुप्ता, नीरज गुप्ता, सुषमा गर्ग, राकेश खन्ना शुभम, रूपचंद मित्तल, सुधीर गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

कैसे लगी फास्टेस्ट फिफ्टी, क्यों लगाई छक्कों की बौछार? वेल्डर पिता और दर्जी मां के बेटे आकाश चौधरी ने खोला सीक्रेट

बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर भरोसा, बनेगी महागठबंधन की सरकार: मीसा भारती

Travel Tips: सर्दी के मौसम घूमने के लिए शानदार जगह है महाबलेश्वर हिल स्टेशन, आज ही बना लें प्लान

9 चौका, 1 छक्का और 60 रन! Meg Lanning ने Delhi Captials को दिखाया आईना, WBBL में खेली आतिशी पारी; देखें VIDEO

असम में दूसरी शादी की तो 7 साल की कैद लेकिन यहां अब भी दो-दो पत्नी, मियां-बीवी के साथ दूसरी भी राजी तो क्या करेगा काजी





