वाराणसी, 20 मई . तुलसीघाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय डूबे युवक का शव मंगलवार को गोताखोरों ने बरामद कर लिया. शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों और दोस्तों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नोएडा के सेक्टर-68 निवासी अनिल कुमार पुत्र दिलीप सिंह अपने चार दोस्तों के साथ परीक्षा देने वाराणसी आया था. सोमवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी दोस्त घूमने के उद्देश्य से तुलसीघाट पहुंचे. इसी दौरान अनिल ने गंगा में स्नान करने की इच्छा जताई. दोस्तों द्वारा मना करने के बावजूद वह नदी में उतर गया. नहाते समय अनिल गहरे पानी में चला गया और संतुलन खो बैठा. उसके डूबने की खबर मिलते ही साथ आए दोस्तों ने शोर मचाया. सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को युवक का शव गंगा से बरामद किया गया.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
केरल हाईकोर्ट ने न्यू ईयर सनबर्न फेस्टिवल पर उठाए सवाल
FMCG उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी, चाय से लेकर साबुन तक महंगे होंगे
सोनाक्षी सिन्हा ने भाई लव को राखी नहीं बांधने का लिया फैसला
Samsung Galaxy S23 FE: नया स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ
वन अनुसंधान संस्थान में प्रोजेक्ट फेलो के लिए भर्ती की घोषणा