गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की दो सदस्यीय टीम आज Monday को जुबीन गर्ग मौत मामले से जुड़े ज़रूरी सुरागों की जांच के लिए सिंगापुर रवाना होने वाली है.
सूत्रों के अनुसार टीम को एसआईटी प्रमुख एसडीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता लीड करेंगे और उनके साथ जांच अधिकारी तरुण गोयल भी होंगे. एसआईटी अधिकारियों ने निश्चित किया है कि सिंगापुर में रहने वाले 10 Assamिया प्रवासियों ने पहले ज़ुबीन की आखिरी इंटरनेशनल ट्रिप के आस-पास के हालात को समझने के लिए ज़रूरी जानकारी शेयर करके सहयोग दिया है. उनके बयानों से कथित तौर पर जांच को उन खास संपर्क की पहचान करने में मदद मिली है जो घटनाओं पर रोशनी डाल सकते हैं. टीम जांच से जुड़े सबूत इकट्ठा करेगी. उन लोगों से बातचीत करेगी, जिनका विदेश में दिवंगत कलाकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क था. यह हाई-प्रोफाइल जांच शुरू होने के बाद एसआईटी का पहला अंतरराष्ट्रीय फील्ड दौरा है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
वाराणसी पुलिस ने गरीब बच्चों में पटाखे और मिठाई बांट कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दी
छत पर पटाखा फोड़ते समय गिरे मासूम की मौत, गांव में छाया सन्नाटा
LIC Jeevan Shiromani Plan से बस 4 साल में बने करोड़पति, जानें कैसे
भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, कहा- शारीरिक संबंध बनाने के बाद मेरी बहन…!
Ration Card : सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल जाएंगे राशन कार्ड के नियम