बीकानेर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिले के महान वैज्ञानिक डॉ एच पी व्यास ने सेमी कंडक्टर प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया. संविधान के आर्टिकल 51 के अंतर्गत प्रदत्त मूल कर्तव्यों के साथ साइंटिफिक टेम्परामेंट क्रिएट करना चाहते थे. वे आत्मनिर्भर भारत के महत्वपूर्ण अंग होते लेकिन जल्दी चले गए.
मेघवाल शुक्रवार शाम को डॉ व्यास की जयंती पर उनके निवास पर आयोजित ”डॉ एच.पी व्यास मेमोरियल लेक्चर एंड साइंस इनोवेशन एक्जीबिशन” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम मे वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के पूर्व डायरेक्टर डॉ तपन मिश्रा ने डॉ व्यास के साथ बिताए पल साझा करते हुए उन्हें सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में महान वैज्ञानिक बताया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजुवास के कुलगुरू डॉ सुमंत व्यास ने कहा कि डॉ व्यास कभी भी अपनी विद्वता को ओढ़कर नहीं चले. उनके हर स्टेटमेंट का गहरा अर्थ है. कोई तकनीकी चीज हम देखते हैं उसके पीछे क्या विज्ञान छिपा है उसे साधारण शब्दों में व्यास ने सिखाया. डॉ व्यास का म्यूजियम मूर्त रूप ले रहा है.
तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि जिस तरह से मंदिर में जाने पर अलग अनुभूति होती है वैसे ही डॉ व्यास के घर में एक अलग उर्जा महसूस हो रही है. गर्ग ने डॉ व्यास को देश का महान वैज्ञानिक बताते हुए उनके आइडिया को विश्वविद्यालय में लागू करने की बात कही. कार्यक्रम में डॉ नीलम, पंकज गोदारा ने भी अनुभव साझा किए. डॉ व्यास की जयंती पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय में फ्लाइंग शो का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में गुमान सिंह राजपुरोहित, डॉ प्रताप सिंह, नंद किशोर सोनी, नंद किशोर व्यास, रवि अग्रवाल, गणेश सिहाग, निकिता आचार्य समेत लर्निंग बाय डूइंग टीम के अन्य सदस्यों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंच संचालन अमित व्यास ने किया.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

खेसारी के 'पत्नी को बहन' बनाने वाले बयान पर रानी चटर्जी ने कसा तंज, कहा- हमेशा विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं

अनिल अंबानी की एक साल पुरानी कंपनी में इस्तीफों की झड़ी, जानिए क्या है मामला

Cold Weather In India: पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानिए दिल्ली समेत उत्तर भारत के शहरों में कितना गिरा पारा

नई रफ्तार, नया सफर: चार रूट्स पर दौड़ीं वंदे भारत ट्रेनें, पीएम मोदी बोले – 'भारत की प्रगति की नई पहचान'

वाराणसी को मिली आठवीं वंदेभारत, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी




