कोतमा में नपा अध्यक्ष ने किया सम्मान
अनूपपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम बेसरान घाटी में हुए आतंकी हमले के दौरान चिरमिरी Chhattisgarh के 11 पार्यटकों की जान बचाने वाले नजाकत अली का Saturday की रात कोतमा नगर आगमन पर नपा अध्यक्ष ने सम्मान किया.
कोतमा के चूड़ी व्यापारी मंसूर अहमद ने बताया कि वह दिल्ली से कोतमा लौट रहे थे, इसी ट्रेन में नजाकत भी चिरमिरी जाने के लिए यात्रा कर रहे थे. नजाकत अहमद शाह ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से गर्म कपड़े बेचने आता रहा है. चिरमिरी में भी वह कपड़े का व्यापार करने के लिए जाया करते हैं. चिरमिरी हमारा दूसरा घर हैं, जिससे कई परिवारों से परिवारिक संबंध बन गये हैं. जिसकी वजह से वह जब यहां के लोग जम्मू कश्मीर घूमने के लिए कुलदीप स्थापक ,अरविंद अग्रवाल, हैप्पी बधावान और शिवांश जैन के परिवार के 11 सदस्य जम्मू कश्मीर घूमने गये, जिन्हें बेसरन घाटी घुमाने लेकर गया था. इसी दौरान घाटी में अचानक आतंकियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. नजाकत ने बताया कि, वक्त सेकेंडों का था, गोलियां चल रही थीं, बच्चे और महिलाएं डर में थे. वहां मैं ही उनका जानकार और सहारा था. इसलिए बिना देर किए सभी को नीचे चट्टानों की ओट देकर सुरक्षित रास्ते से होटल तक ले आया. इस हमले में नजाकत के ममेरे भाई की भी मृत्यु हो गई थी, फिर भी उसने हिम्मत नहीं छोड़ी और साथ आए लोगों को सुरक्षित बचाया. आतंकियों ने नज़ाकत के ममेरे भाई को भी मार डाला गया था.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर गाने की बीट पर ऐसा डांस किया कि फैंस हो गए दीवाने

पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत की सीमा ही नहीं, बल्कि देश का अग्रिम चेहरा : पीएम मोदी

पेशाब के रास्ते बह जाता है प्रोटीन, तो इसे हल्के में न लें, अपनाएं 3 जबरदस्त नुस्खे!

कर्नाटक: उपराष्ट्रपति ने मेलुकोटे चेलुवनारायण मंदिर में की पूजा, श्रवणबेलगोला में शांतिसागर स्मरणोत्सव में हुए शामिल

'भारत पर्व' हमारी सांस्कृतिक विरासत और एकता का पर्व





