Prayagraj, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Prayagraj मण्डल के अमृत भारत स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आज Saturday को बेबी फीडिंग पॉड (Baby Feeding Room) का शुभारम्भ किया गया.
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा हिमालया केयर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत प्रदान की गई है. इस आधुनिक सुविधा का उद्देश्य नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं निजता युक्त स्थान पर स्तनपान कराने हेतु एक सम्मानजनक एवं आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना है.
–बेबी फीडिंग पॉड की विशेषताएंपीआरओ ने बताया कि यह कक्ष पूर्णतः आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसमें दो सोफ़ा-बेड, पंखा, इक्ज़ॉस्ट फैन, बेबी के लिए लेटने की व्यवस्था तथा चेंजिंग रूम की सुविधा दी गई है. प्राइवेसी डोर लॉक सिस्टम के साथ यह पॉड माताओं को पूर्ण निजता प्रदान करता है. इसका निर्माण उच्च स्तर की स्वच्छता एवं हाइजीन मानकों के अनुरूप किया गया है. माताओं को इसमें सहज प्रवेश एवं आरामदायक वातावरण में शिशु की देखभाल करने की सुविधा उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि Prayagraj मण्डल के अंतर्गत यह सुविधा Prayagraj जंक्शन, Prayagraj छिवकी, मिर्जापुर एवं पनकीधाम स्टेशनों पर भी स्थापित की जा चुकी है, ताकि अधिक से अधिक महिला यात्रियों को इसका लाभ मिल सके. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक फतेहपुर महेंद्र कुमार गुप्ता तथा हिमालया कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
पीएम किसान योजना: 21वीं किस्त का इंतजार, क्या दिवाली पर मिलेगा किसानों को तोहफा?
पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ फ़्लॉप, ऑस्ट्रेलिया को दिया 137 रन का लक्ष्य
परिणीति चोपड़ा दिल्ली के एक अस्पताल में हुई एडमिट, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
अयोध्या में दिखने लगी दीपोत्सव की उमंग, झाकियों की शोभायात्रा को पर्यटन मंत्री ने दिखाई झंडी
तेंदुलकर को आदर्श मानने वाला विस्फोटक बल्लेबाज, जो बन गया क्रिकेट का 'सुल्तान'