सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती एवं सेवा सप्ताह के अवसर पर अपर बागडोगरा में स्वच्छ भारत अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुरुवार को शामिल हुए. मजूमदार ने हाथ में झाड़ू लेकर इस दिन सफाई अभियान में शामिल हुए. बागडोगरा क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ शहीद सुभाष थापा की प्रतिमा की भी सफाई की गई.
इस अवसर पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्वच्छता और वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है. इसी के तहत बागडोगरा क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया. दूसरी तरफ, कोलकाता में अमित शाह द्वारा पूजा के उद्घाटन के बारे में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री दो पूजा का उद्घाटन करेंगे. वह उत्तर कोलकाता और दक्षिण कोलकाता में पूजा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सुकांत मजूमदार ने आज एसआइआर पर राज्य सरकार पर भी कटाक्ष किया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे को क्या चुपचाप ठंडे बस्ते में डाल दिया है?
वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया सिल्वर
भारत दौरे से पहले पुतिन ने अमेरिका को घेरा, बोले-'मुझे भरोसा, बाहरी दबाव से नहीं झुकेंगे पीएम मोदी'
VIDEO: एक सांप ने दूसरे को निगला, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, पूर्व कांग्रेस सरकार को लिया निशाने पर