गुवाहाटी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनडीए पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपने संबोधन में “जाति, माटी, भेटी” (जाति, भूमि और पहचान) की रक्षा और राज्य के तेजी से विकास का संकल्प दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 397 जिला परिषद सीटों में से 301, 2088 आंचलिक पंचायत सीटों में से 1445 और 21,920 वार्ड सीटों पर जीत को उन्होंने असम की राजनीति का सबसे बड़ा जनादेश बताया।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में असम में अभूतपूर्व शांति स्थापित हुई है। बोडो शांति समझौता, कार्बी शांति समझौता, डिमासा और आदिवासी शांति समझौतों के जरिए राज्य में स्थायी समाधान का रास्ता खुला है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी से पंचायत प्रतिनिधियों और उनके परिवारों के पूरा इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार असम के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने असम की संस्कृति और गौरव से जुड़े कई बड़े कार्यों का उल्लेख किया और स्पष्ट किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका एजेंडा साफ है- अपरिचित लोगों से लेना और अपरिचित लोगों को देना। अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने अपने असम प्रेम को लेकर लिखे गए एक कविता का भी पाठ किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी`
बरसों पुरानी खुजली को ख़त्म करने के अचूक उपाए, जानिए अभी
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे`
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए