—युगल स्पर्धा के सेमी फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर
वाराणसी,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 में वाराणसी के युवा खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ताइक्वांडो के युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया. जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के प्रशिक्षु खिलाड़ी शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो के युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम के खिलाड़ियों को हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया. जहां पर उनका बहुत ही कड़ा मुकाबला थाईलैंड के खिलाड़ियों से हुआ, थाईलैंड के खिलाड़ियों के 8.52 अंकों के मुकाबले भारत के खिलाड़ियों ने 8.20 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक भारत के नाम किया.
गुरूवार शाम यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव चंद्रभान पटेल ने दी. उन्होंने बताया कि Indian ताइक्वांडो इतिहास में यह पहली बार है कि कोई खिलाड़ी यूथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक अर्जित कर सका है . यह पदक Indian ताइक्वांडो इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. चंद्रभान पटेल के अनुसार तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 में कुल 45 देशों के 8000 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न 26 खेल विधाओं में प्रतिभाग किया. इसमें ताइक्वांडो स्पर्धा में कोरिया, चीन, चाइनीस टाइपे, थाईलैंड, वियतनाम, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश श्रीलंका सहित 32 देशों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता में Indian ताइक्वांडो दल से कुल 17 खिलाड़ियों ने तीन पूमसे स्पर्धा (पुरुष व्यक्तिगत,स्पर्धा महिला व्यक्तिगत स्पर्धा, मिश्रित युगल स्पर्धा )व 14 क्योरगी स्पर्धा में प्रतिभाग किया. इसमें Uttar Pradesh के दो खिलाड़ी शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने मिश्रित युगल स्पर्धा में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया. दोनों खिलाड़ियों ने पदक अपने प्रशिक्षक चंद्रभान पटेल, माता-पिता को समर्पित किया.
जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों एथलीटों को वर्ष 2020 में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन वाराणसी द्वारा शुरू किए गए मिशन एशियन गेम्स और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (मैजिक) में शामिल किया गया था. वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि एसोसिएशन ने कोविड महामारी के दौरान 13 अप्रैल 2020 को राष्ट्र की पहली ऑनलाइन पूमसे चैंपियनशिप की मेजबानी की थी. और उन्हें लगातार आवश्यक दिशा निर्देश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर दिया था. पदाधिकारियों ने दोनों युवा खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दी.
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

Tata Motors के शेयरों को आज से नया नाम मिला, अब कहलाएंगे TMPV

Pratika Rawal ने World Cup में रचा इतिहास, Kapil Dev और Yuvraj Singh के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Kurukshetra Part 2 OTT Release: 'धर्म-अधर्म के युद्ध का आखिरी वार', जानें कब और कहां देख सकते हैं नया एपिक

Vaishnav Krishnakumar: UAE गोल्डन वीजा पाने वाले भारतीय युवा वैष्णव कृष्ण कुमार की दुबई में मौत, कौन थे वह?

मध्य प्रदेश सरकार ने बहनों के साथ विश्वासघात किया : जीतू पटवारी





