सेंट लुईस, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने रोमांचक फाइनल राउंड और तीन खिलाड़ी वाले प्लेऑफ में बाज़ी मारते हुए सिंकफील्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।
भारत के आर. प्रज्ञानानंद शानदार प्रदर्शन के बावजूद खिताब से चूककर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमेरिका के फबियानो करूआना तीसरे स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट के नौवें और अंतिम राउंड में रात के ओवरनाइट लीडर प्रज्ञानानंद और करूआना ने क्रमशः लेवोन अरोनियन और डी. गुकेश से ड्रॉ खेला। इसी बीच वेस्ली सो ने उज़बेक जीएम नोदिर्बेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया।
प्लेऑफ की शुरुआत में प्रज्ञानानंद ने सफेद मोहरों से बेहतरीन खेल दिखाते हुए करूआना को मात दी। हालांकि, खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंचकर भारतीय ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो के खिलाफ दूसरी बाज़ी हार गए।
इसके बाद वेस्ली ने करूआना को ड्रॉ पर रोकते हुए अपना दूसरा सिंकफील्ड कप खिताब पक्का किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जीवन का असली धन जो जीवन ही नहीं मृत्यु के बाद भी काम आता है
कुरान जलाने वाली नेता ने क्यों उगला इस्लाम को लेकर जहर?, सिर्फ 1% है यहां मुस्लिमों की आबादी
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप`
दौसा में शिक्षक बना दरिंदा! छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में महिलाओं ने चप्पलों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखे वायरल वीडियो
बैंगलोर में बिजली कटौती की जानकारी: प्रभावित क्षेत्र और मौसम की चेतावनी